रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा मज़ाक बनती नजर आई. यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह हंसते-मुस्कुराते और सेल्फी लेते नज़र आए. एक तरफ जहां बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश चौरसिया हंसते हुए नजर आए तो वहीं, यात्रा में वन मंत्री के पुत्र मुदित शेजवार सैंडल और पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के पुत्र दुर्गेश प्रताप सिंह जूते पहनकर यात्रा रथ में साथ चलते हुए श्रद्धांजलि देते नजर आए.
सफेद कुर्ता पहने रायसेन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन रघुवंशी और भगवा कुर्ते में जगदीश चौरसिया है. ये अस्थि कलश जैसे ग़मगीन यात्रा के दौरान न जाने किस बात पर खिलखिला का हंस रहे थे. कल रायसेन से यह यात्रा उदयपुरा पहुंची. इस दौरान वन मंत्री डॉक्टर गौरीशंकर शेजवार, पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा कलश रथ में सवार होकर पहुंचे थे. उसी दौरान रथ के बाहर खड़े होकर बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ बेवजह हंसते नजर आए.
इस आयोजन को लेकर अब लोग बीजेपी नेताओं के आचरण पर सवाल उठाने लगे हैं. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार ऐसे गम के माहौल में शामिल होने पर शालीनता से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की जाती है. लेकिन बीजेपी के युवा नेता शायद यह सब भूल गए.
इन सबकी वजह से वाजपेयी को दी जा रही भावनात्मक श्रद्धांजलि के दौरान ऐसे नेताओं की मंशा और उनके आचरण भी साफ दिख रहे हैं. यह कलश यात्रा कल भोपाल से होते हुए रायसेन जिले के नरसिंहपुर पहुंची थी जो आज बरमान, जबलपुर होते हुई पन्ना जाएगी.
त्वरित 24 अगस्त 2018: देखिए देश-दुनिया की सारी बड़ी खबरें