भोपालकहते हैं कि प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती. देश के कोने-कोने में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं, जिन्हें अगर सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो वह देश का नाम रोशन करने से पीछे नहीं हटेंगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को राजनीति के दिग्गजों ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के रहने वाले रामेश्वर नाम के एक युवक की है. वीडियो के मुताबिक वह सिर्फ 11 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इस युवक को भारत का उसैन बोल्ट बुलाने लगे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से चर्चा में आया युवक


वायरल वीडियो में दौड़ लगा रहे युवक का नाम रामेश्वर गुर्जर उर्फ दरोगा है, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले की नरवर तहसील का रहने वाला है. यह युवक उस समय चर्चा में आया जब उसका एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया. वीडियो में रामेश्वर 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करता दिख रहा है.


मदद के लिए आगे आए केंद्रीय खेल मंत्री


रामेश्वर की वीडियो को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने भी शेयर किया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर खेल इंडिया और केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू टैग करते हुए उसे समर्थन देने की अपील की. इसके बाद रिजिजू ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, ''शिवराज जी, किसी से कहें कि इसे (धावक) मेरे पास ले आए. मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में दाखिल कराऊंगा.''





देश के लिए नया रिकॉर्ड बनाने की हिम्मत रखता हूं- युवक


रामेश्वर ने बताया कि वायरल वीडियो उसी का है और वह इस बात की हिम्मत रखता है कि वो देश के लिए एक नया रिकॉर्ड बना सके. वहीं दरोगा के पिता का कहना है कि उसके पास अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए प्रयाप्त संसाधन नहीं है. अगर सरकार कुछ मदद करे तो निश्चित ही वह मेरा नाम रोशन करेगा.


यह भी पढ़ें-


आज से भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, पनबिजली सहित द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा


पहलू खान मॉब लिंचिंग: आरोपियों के कोर्ट से बरी होने के बाद राजस्थान सरकार ने SIT जांच बिठाई


जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू, कश्मीर घाटी में भी आज से शुरू हो सकती हैं फोन सेवा


UNSC: भारत के एंबेसडर ने पाक पत्रकार की बोलती की बंद, वीडियो हुआ वायरल