नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के रीवा में कल राज्य के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ हुई बदसलूकी के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं को दिल्ली तलब किया. सुबह 10:00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर राज्य के तमाम बड़े नेता जुटे. एक से डेढ़ घंटे तक राज्य के नेतृत्व में चल रहे सिर फुटौव्वल पर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ एक गाड़ी में निकले और दिग्विजय सिंह अलग गाड़ी में निकले. लेकिन इन नेताओं में से किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की.


बावरिया ने BJP को ठहराया जिम्मेदार
राज्य के प्रभारी दीपक बावरिया सबसे आखिर में बाहर आए. उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी पर बयान देते हुए कहा कि बड़ी तादाद में कार्यकर्ता आ गए थे. लेकिन इस सब के बीच बावरिया ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया और कहा कि जिन लोगों ने बदसलूकी की है वो बीजेपी की तरफ से प्लांट किए गए थे. बीजेपी जनता को संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस बंटी हुई है, जबकि शिवराज खुद अकेले हैं.


ओंकारेश्वर से चुनाव अभियान शुरु करेंगे राहुल
एबीपी न्यूज़ ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वो कार्यकर्ताओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि थोड़े बहुत ऐसे कार्यकर्ता भी होते हैं लेकिन लाख में कुछ एक ही ऐसे होते है. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सूबे के ओंकारेश्वर से सड़क के रास्ते राज्य में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.


राहुल मध्य प्रदेश में सितंबर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सितंबर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओंकारेश्वर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल के यात्रा सड़क मार्ग से होगी. राहुल गांधी ने जिस तरह बस से चुनावी यात्रा की थी, ये यात्रा उसी तरह हो सकती है.


Video: पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष का बयान- बंगाल में सत्ता में आए तो NRC को लागू करेंगे