Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में करीब ढाई साल की सृष्टि के बोरवेल में गिरने के 24 घंटे से अधिक समय बाद भी उसे बचाने का प्रयास जारी है. अब बच्ची को बचाने के लिए सेना भी कोशिश कर रही है. इसको लेकर खुदाई का काम जारी है.
सृष्टि को बचाने की पहली कोशिश फेल हो गई है. एनडीआरएफ ने हुक के जरिेए सृष्टि को ऊपर लाने का प्रयास किया था, लेकिन जैसे ही उसे ऊपर खींचा गया वैसे ही वह हुक से निकलकर वापस नीचे बोरवेल में जा गिरी. इससे बच्ची और नीचे फिसलकर लगभग 100 फीट की गहराई में फंस गई है. पहले वह 50 फीट की गहराई में फंसी थी. दरअसल सृष्टि मंगलवार (6 जून) की दोपहर मुंगावली गांव में अपने घर के पास स्थित बोरवेल में गिर गई थी.
बच्ची को निकालने में कितने दिन का समय लगेगा?
सीहोर जिले के प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि जेसीबी और पोकलेन मशीनें बचाव अभियान में लगी हुई हैं. सेना की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान में शामिल हो गई है. सेना के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पत्थरों के होने के कारण दो से तीन दिन का समय लग सकता है.
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सृष्टि नाम की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी और तभी से उसे बचाने के प्रयास चल रहे हैं. शुरुआत में वह बोरवेल में करीब 40 से 50 फीट की गहराई में फंसी थी, लेकिन उसके बचाव अभियान में लगी मशीनों के कंपन के कारण, वह लगभग 100 फीट और नीचे खिसक गई, जिससे कार्य और कठिन हो गया है.
ये भी पढ़ें- Sehore Borewell Rescue: सीहोर की सृष्टि को बचाने की जंग तेज, 27 फीट तक हो चुकी है खुदाई, आंखों में कटी रात