भोपाल : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सहकारी समिति केंद्र में केरोसिन वितरण के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां केरोसिन में लगी आग से कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इस बीच सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है.


शुक्रवार को केरोसिन और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था


मिली जानकारी के अनुसार बारगी सहकारी समिति केंद्र में शुक्रवार को केरोसिन और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था. राशन लेने के करीब सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे. जबकि कक्ष के अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक लोग थे. इसी दौरान केरोसिन में आग लग गई.


यह भी पढ़ें : सुलखान सिंह बने यूपी के नए डीजीपी, जावीद अहमद को पीएसी की कमान


कुछ समझ पाते केरोसिन ने पूरे कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया


इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते केरोसिन ने पूरे कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान मची अफरा तफरी से कक्ष में मौजूद लोग बाहर भी नहीं निकल पाए. जानकारी के अनुसार कई लोग इसमें जिंदा जल गए.


राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया


जबलपुर के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने बताया, "हर्रई तहसील के बारगी में शुक्रवार दोपहर से कैरोसिन व खाद्यान्न का वितरण हो रहा था. लोग कतार में लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक आग लग गई." राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का बड़ा फैसलाः होटल-रेस्त्रां में सर्विस चार्ज देना जरूरी नहीं