भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम शिवराज ने एलान किया है कि राज्य सरकार 01 सितंबर से प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को 1 रुपये किलो की दर से राशन देगी. बता दें कि शिवराज सरकार गरीब परिवारों को सिर्फ एक रुपये किलो गेहूं, चावल और नमक देगी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा.


प्रति व्यक्ति हर महीने पांच किलो राशन ले सकेगा- शिवराज


सीएम शिवराज ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वो अपने अपने जिलों में सभी नये हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी करने की व्यवस्था करें, जिससे 1 सितंबर से उन्हें राशन मिलने लगे.


सीएम शिवराज ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए कहा, "प्रदेश के जिन गरीबों को अभी तक उचित मूल्य पर राशन नहीं मिल रहा था, अब एक सितम्बर से उन्हें एक रुपये किलो राशन मिलेगा. यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत दिया जाएगा और प्रति व्यक्ति हर महीने पांच किलो राशन ले सकेगा."


एम-राशन एप और पोर्टल से मिलेगी पात्रता पर्ची


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नये हितग्राहियों की पात्रता पर्ची एम-राशन एप और पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है. सीएम ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वो 1 सितंबर से पहले हर हितग्राही के घर पात्रता पर्ची पहुंचवा दें, जिससे सभी को समय से राशन मिल सके. बता दें कि हितग्राही वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत किसी भी सरकारी दुकान से राशन ले सकते हैं. हालांकि, राशन लेने के लिए सभी हितग्राहियों के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य रखा गया है.


यह भी पढ़ें- 


कश्मीर में शहीद बिहार के दो CRPF जवानों के परिवार वालों को 36-36 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार


यूपी में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने किया टास्क फोर्स का गठन