(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh Polls 2023: 'मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है...', आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत के दावे पर शिवराज की चुटकी
Madhya Pradesh Election: राहुल गांधी ने शनिवार (31 दिसंबर) को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि एमपी चुनाव में कांग्रेस (Congress) क्लीन स्वीप करने जा रही है.
Shivraj Singh Chouhan on Rahul: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अभी से ही दावे और वादे किए जा रहे हैं. सियासी दलों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जीत के दावे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुटकी ली है. रविवार (1 जनवरी) को मध्य प्रदेश के सीएम ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Rahul Gandhi) को जवाब देते हुए कहा है कि मन बहलाने को राहुल का ख्याल अच्छा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के शिरडी की यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दावे पर पलटवार करते हुए तंज कसा.
शिवराज चौहान का राहुल पर तंज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरडी तीर्थयात्रा के दौरान कहा, ''मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है, खुद का मजाक उड़ाने में कोई हर्ज नहीं. आगे बढ़ो और खुद का मजाक बनाओ. मैं मीडिया से ये कहने के लिए भी तैयार हूं कि बीजेपी मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों में क्लीन स्वीप करेगी.''
राहुल गांधी ने किया जीत का दावा
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (31 दिसंबर) को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ''मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करने जा रही है. बीजेपी शून्य हो जाएगी, वो कही दिखाई नहीं देगी. मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं. मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि बीजेपी ने धन बल से अपनी सरकार बनाई है.''
बीजेपी के लिए चुनाव जीतना मुश्किल- राहुल
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को यह भी कहा कि विपक्ष को एक केंद्रीय वैचारिक ढांचे की जरूरत है, जो केवल कांग्रेस (Congress) ही प्रदान कर सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की भी है कि विपक्षी दल सहज महसूस करें. राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्ष प्रभावी ढंग से एक विचार के साथ खड़ा होता है तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा. विपक्ष को ठीक से समन्वय करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: