भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले एक दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कैबनिट में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी की है.
बिसाहूलाल सिंह ने क्या कहा है?
मंत्री और बीजेपी उम्मदीवार बिसाहूलाल सिंह ने कहा, ‘’विधानसभा के निर्वाचन का फार्म भरा जाता है तो पूरी संपत्ति का ब्यौरा दिया जाता है. सबका ब्यौरा दिया जाता है. लेकिन विश्वनाथ सिंह ने अपनी पहली औरत जो वर्तमान में है, उसका ब्यौरा नहीं दिया है कि मेरी एक और औरत है, जो शादी शुदा है. (%^&*#&*) औरत का ब्यौरा दिया है. तो उनसे पता लगाओ कि तुम्हारी पुरानी औरत कहां है. वो भी बताओ की मेरी दूसरी औरत है. तो दो औरत हैं.’’
बिसाहूलाल पर कड़ी कार्रवाई करें शिवराज- कांग्रेस
बिसाहूलाल के इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि कल कलनाथ के एक शब्द को पकड़कर सीएम शिवराज ने मौन रखा, अब वह क्या करेंगे? अब सीएम शिवराज को मंत्री बिसाहूलाल पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बिसाहूलाल के खिलाफ मानहानी का केस करूंगा- कांग्रेस उम्मीदवार
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह ने कहा है, ''बिसाहूलाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. वह मेरी धर्मपत्नी हैं. मैंने उनसे शादी की है और मेरे दो बच्चे हैं. मैं उनको बताना चाहूंगा कि मैंने 15 साल पहले उनसे शादी की थी. मैं बिसाहूलाल के खिलाफ मानहानी का केस करूंगा.''
यह भी पढ़ें-
आइटम वाले बयान पर कमलनाथ ने जताया खेद, बोले- मैं बीजेपी को सफल नहीं होने दूंगा
अगले साल फरवरी तक भारत की आधी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित- सरकारी पैनल