तकनिकी खामी की वजह से नीट की परीक्षा में कम अंक मिलने पर मध्यप्रदेश की छात्रा ने की आत्महत्या
तकनिकी खामी की वजह से उसे कम अंक मिले हैं नीट की परीक्षा में अपने मात्र छह अंक देखने पर इतनी हताश हुई कि उसने आत्महत्या कर ली
![तकनिकी खामी की वजह से नीट की परीक्षा में कम अंक मिलने पर मध्यप्रदेश की छात्रा ने की आत्महत्या Madhya Pradesh student commits suicide after getting low marks in NEET exam due to technical deficiency तकनिकी खामी की वजह से नीट की परीक्षा में कम अंक मिलने पर मध्यप्रदेश की छात्रा ने की आत्महत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/28180419/lalitpursuicide28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नीट की परीक्षा में कम अंक मिलने पर मध्यप्रदेश की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. लेकिन बताया जा रहा है कि तकनिकी खामी की वजह से उसे कम अंक मिले हैं. दरअसल जब छात्रा ने अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक किया तो उसे कम अंक मिले, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. यह छात्रा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली थी और नीट की परीक्षा में अपने मात्र छह अंक देखने पर इतनी हताश हुई कि उसने आत्महत्या कर ली.
नीट की परीक्षा देने वाली विधि सूर्यवंशी डॉक्टर बनना चाहती थी. इसके लिए उसने कड़ी मेहनत भी की थी. लेकिन छह नंबर देखने के बाद उसने आत्महत्या का विचार किया और मौत को गले लगा लिया. सबसे ज्यादा दु:खद यह है कि छात्रा के अंक एक कंप्यूटर तकनीकी की वजह से इतने कम दिखाई दिए, असल में छात्रा के मार्क्स इससे कहीं ज्यादा थे.
विधि सूर्यवंशी को छह नहीं बल्कि 590 अंक मिले थे
जानकारी के लिए बता दें कि विधि के परिवार वालों को भी इतने कम अंकों पर बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने ओएमआर शीट चेक की. ओएमआर शीट से खुलासा हुआ कि विधि सूर्यवंशी को छह नहीं बल्कि 590 अंक मिले थे. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मात्र छह नंबर देखकर विधि को यकीन नहीं हुआ और उसने आत्महत्या कर ली. परिवार शोक में डूबा हुआ है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
विधि सुर्यवंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि ऐसा मामला पहली बार प्रकाश में नहीं आया है, इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसकी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार चुनाव: चिराग पासवान बोले- शराब तस्कर बन रहे बिहारी, सीएम नीतीश को सब पता है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)