मध्य प्रदेश में सियासी घमासान, दो बीजेपी विधायकों ने कहा- हमें कांग्रेस से जान का खतरा
बीजेपी के संजय पाठक और विश्वास सारंग ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से जान का खतरा है. विश्वास सारंग ने कहा कि उनकी सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड को वापस ले लिया गया है. वहीं संजय पाठक ने कहा कि कल से आज तक उनके साथ जो कुछ है, उन्होंने उसका वीडियो बनाकर रख लिया है. समय आने पर उसे वायरल करेंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन दिन से चल रहे इस सियासी ड्रामे के बीच अब बीजेपी के दो विधायकों विश्वास सारंग और संजय पाठक ने कांग्रेस के ऊपर जान से मारने की कोशिश करने और जासूसी कराने के आरोप लगाए हैं. विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार ने हमारे गनमैन वापस लिए और हमें जान से मारने की साजिश कांग्रेस कर रही है. शुक्रवार सुबह यही आरोप पूर्व मंत्री और विद्यायक संजय पाठक ने भी लगाई.
बीजेपी विधायक सारंग बोले- एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने की कोशिश की
भोपाल के नरेला से बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड को वापस लिया गया है. उन्होंने कहा, ''हम पर दो दिन पहले इल्जाम लगाया था कि सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. इसके दो दिन बाद ही सुरक्षा वापस ले ली. एयरपोर्ट पर मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई. हमारे बंगले के सामने पुलिस की चौकी बनाई गई. सरकार हमें मारना चाहती है. मेरी जान को खतरा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या कम करना चाहती है.''
बीजेपी विधयाक पाठक बोले मेरी हत्या होने की आशंका
गुरुवार देर रात सीएम हाउस में देखे गए बीजेपी के विधायक संजय पाठक शुक्रवार की सुबह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. दिग्विजय सिंह के पैसे कमाने वाले बयान पर उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे ज्यादा पैसा नहीं कमाया. अपने व्यापार से पैसा कमाया है. 1956 से मेरी खदान चल रही है. सारी खदानें हमारे दादा जी ने ली थी. बीजेपी में आने के बाद मैंने तय किया कि मुझे व्यापार नहीं करना. मुझे गरीब पंक्ति के बैठे लोगों के लिए काम करना है. हमारी माइंस पर सरकार ने जो कार्रवाई की है उससे 1200 सौ लोग बेघर हो गए. 20 साल से तैनात हमारे पीएसओ को हटाया गया. कल से आज तक जो मेरे साथ घटित हुआ है उसका वीडियो हमने बनाकर रखा है. मौका आने पर वायरल करूंगा. हमारे साथ जो घटनाएं हो रही हैं, उससे लग रहा है कि मेरी हत्या हो सकती है.''