Electricity Bill Recovery Trend: आपने बैंक और फाइनेंस कंपनी की ओर से होने वाली रिकवरी और उसके तरीकों के बारे में खूब पढ़ा सुना होगा. प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ऑटो लोन की रिकवरी में कई बार उस वाहन को उठा लेते हैं जिसे ग्राहक ने खरीदा होता है, लेकिन ये तरीका बैंक और फाइनेंस कंपनी तक ही सीमित था. दूसरी कंपनियों की ओर से अपने बकाया की रिकवरी के लिए इस तरीके को अपनाने के बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
यहां बिजली के बिल की वसूली के लिए कंपनी जो कर रही है, उसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. दरअसल, यहां बिजली का बिल न भरने पर बिजली कंपनी लोगों के घर से टीवी, फ्रिज जैसी निजी चीजें उठाकर ले जा रही है.
बिजली कंपनी सामान से करेगी बिल की भरपाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का अनोखा केस मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है. यहां बिजली सप्लाई का जिम्मा निजी कंपनी के हाथ में है. इस कंपनी ने अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया है जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. अब कंपनी ऐसे ग्राहकों के घर जा रही है और उनका निजी सामान उठा रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिजली कंपनी के कर्मचारी 20 नवंबर को कुछ घरों से फ्रिज, टीवी, कूलर, हीटर और अन्य चीजें उठाकर ले गए. कंपनी का कहना है कि इन जब्त सामान को कुर्क किया जाएगा और उससे मिलने वाली राशि से बिल की भरपाई की जाएगी.
200 लोगों पर 1.70 करोड़ रुपये का बिल बकाया
संबंधित इलेक्ट्रिसिटी कंपनी से जुड़े राजेश हारोड़ नाम के कर्मचारी का कहना है कि यहां लोग 1 साल से बिजली यूज कर रहे हैं, लेकिन बिल का भुगतान कई रिमाइंडर के बाद भी नहीं कर रहे हैं. कई ग्राहक तो ऐसे हैं जिन पर कंपनी का करीब 40 से 90 हजार रुपये का बिल बकाया है. कंपनी ऐसे ही बकायेदारों के घर से सामान जब्त कर रही है. अभी जिन लोगों के यहां से सामान जब्त किया गया है, उन ग्राहकों ने 2-3 साल से बिल का भुगतान ही नहीं किया है. शहर में करीब 200 लोगों पर बिजली कंपनी का 1.70 करोड़ रुपये बकाया है.
ये भी पढ़ें