भोपाल: बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती की मध्य प्रदेश में सक्रियता बढ़ने वाली है. उमा भारती ने एलान किया है कि आठ मार्च से वो प्रदेश में शराब और नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे. समें उनकी सहयोगी गंगा भारती होंगी. ये गंगा भारती कौन हैं, इसके बारे में भी उमा ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गंगा भारती मध्य प्रदेश की ही हैं और उत्तराखंड में गंगा अभियान के दौरान वो उससे मिलीं थीं.
उमा भारती की शराब मुक्ति अभियान के बारे में ख़ास बात ये है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार जल्दी ही नई आबकारी नीति की घोषणा करने वाली है. ऐसे में उमा भारती के ये ट्वीट और सक्रियता से प्रदेश की सियासत में टकराव बढ़ेगा.
उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में शराब और नशामुक्ति अभियान का आगाज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से होगा. उमा ने ट्वीट में बताया कि नशा बंदी अभियान में उनकी सहयोगी खुश्बू नाम की युवती होगी. खुशबू के बारे में उमा भारती ने बताया कि वह मध्यप्रदेश की बेटी हैं और उत्तराखंड में गंगा प्रवास के दौरान उनसे मिली थीं. उमा ने बताया, "मैंने उसमें साहस और निष्ठा दोनों देखे तब से ही उसे गंगा भारती नाम दे दिया." उन्होंने आगे कहा कि शराब और नशामुक्ति अभियान के कार्यक्रम की जानकारी स्वयं खुशबू पांच दिन बाद देंगी.
शिवराज सिंह चौहान की सरकार इन दिनों उलझन में है क्योंकि शराब से ही प्रदेश को करोड़ों का राजस्व आता है और उमा भारती के शराब बंदी अभियान से उसमें धक्का लगेगा. वैसे उमा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में है और इसे छिपाती भी नहीं हैं.