जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव करने के साथ जलते हुए पटाखे फेंक दिए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.


अधिकारियों ने बताया कि घटना शहर के मछली बाजार इलाके में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मौके पर उस वक्त हुई. जब बड़ी तादाद में लोग मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे. वहीं, पुलिस उन्हें निर्धारित मार्ग से जाने के लिए कह रही थी. संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस सावधानी बरत रही थी.


संवेदनशील इलाके में पुलिसकर्मियों को किया था तैनात- पुलिस अधीक्षक


जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया, ‘‘मछली बाजार इलाका संवेदनशील इलाका है और इसे देखते हुए वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. वहीं, पुलिस द्वारा जब कुछ लोगों से निर्धारित मार्ग से जाने का कार्य किया जा रहा है इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और जलते हुए पटाखे फेंके. इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.’’




पटाखे और पत्थर फेंकने वाले लोगों की पहचान


जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस पर पटाखे और पत्थर फेंकने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिससे इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हो सकें.’’


यह भी पढ़ें.


एबीपी न्यूज़ से प्रियंका गांधी बोलीं- विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हूं


रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में राजस्थान कांग्रेस की विधायक का थाने में प्रदर्शन, कहा- सभी के बच्चे पीते हैं