MP: शिवराज के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'जो BJP को वोट नहीं देते वह पाकिस्तानी हैं'
![MP: शिवराज के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'जो BJP को वोट नहीं देते वह पाकिस्तानी हैं' Madhya Pradeshs Minister Vishwas Sarang Gives Controversial Statement One Who Doesnt Vote Bjp Is Pakistani MP: शिवराज के मंत्री का विवादित बयान, कहा- 'जो BJP को वोट नहीं देते वह पाकिस्तानी हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/12073939/mp2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहन की सरकार के मंत्री ने एक विवादित बयान दे दिया है. मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, वो पाकिस्तानी हैं. उन्होंने झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में बकायदा लोगों से हाथ उठा कर बीजेपी को वोट देने का संकल्प कराया. साथ ही ये कह दिया कि जो बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, वो पाकिस्तानी हैं.
'जो देश से प्यार करेगा, वो बीजेपी को वोट देगा'
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मंत्री महोदय के साथ हाथ उठाकर बीजेपी को वोट देने की शपथ ली. मंत्री महोदय को इतने भर से संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने पूरे मसले में राष्ट्रवाद का तड़का लगा दिया. उन्होंने कहा, ''जो देश से प्यार करेगा, वो बीजेपी को वोट देगा.''
देख लो कहीं आसपास पाकिस्तानी तो नहीं बैठा है
मंत्री महोदय ने बीजेपी के पक्ष में देशभक्ति का माहौल बना दिया लेकिन कुछ हाथ उठे हुए नहीं दिखे. शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री ने तुरंत बीजेपी को वोट नहीं देनेवालों को पाकिस्तानी बता दिया. सारंग ने यहां तक कह दिया कि देख लो कहीं आसपास पाकिस्तानी तो नहीं बैठा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)