Madras High Court: मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग के शव को पार्टी कार्यालय परिसर में दफनाने की मांग वाली एक रिट याचिका खारिज कर दी. अब उनका अंतिम संस्कार तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के पोथुर गांव में निजी जमीन पर किया जाएगा. तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार (5 जुलाई) की शाम चेन्नई में उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी.
कोर्ट ने वैकल्पिक स्थान को लेकर किया सवाल
मद्रास हाई कोर्ट की जज वी भवानी सुब्बारायण ने कहा कि बीएसपी कार्यालय में दफनाने से मना करते हुए याचिकार्ता ने इसके लिए वैकल्पिक स्थान के बारे में सवाल पूछा. तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष रहे आर्मस्ट्रांग की पत्नी के पोरकोडी ने एक याचिका दायर कर मद्रास हाई कोर्ट से अपने पति का शव पार्टी ऑफिस में दफनाने की मांग की थी. डीएमके की सरकार उनकी मांग पर ये कहते हुए आपत्ति जताई थी कि वह एक आवासीय स्थान है.
मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग
आर्मस्ट्रांग का पार्थिव शरीर फिलहाल सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए चेन्नई के कॉर्पोरेशन स्कूल ग्राउंड में रखा गया है. बीएसपी नेता मायावती और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की.
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले शनिवार (6 जुलाई) को बसपा समर्थकों ने दोषियों की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के इस्तीफे की भी मांग की थी. कई बसपा कार्यकर्ताओं ने चेन्नई के पूनमल्ली हाई रोड पर धरना-प्रदर्शन किया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और वाहनों की आवाजाही रुक गई.
सीएम स्टालिन ने जताया दुख
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, "बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या चौंकाने वाली और बेहद दुखद है. पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातों-रात गिरफ्तार कर लिया. मैं आर्मस्ट्रांग की पार्टी के सभी सदस्यों, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."