मद्रास हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो करने की इजाजत दे दी है. पीएम मोदी 18 मार्च को कोयंबटूर का दौरा करेंगे. इससे पहले कोयंबटूर प्रशासन ने रोड शो की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने सुरक्षा कारणों और चल रही परीक्षाओं का हवाला देते हुए चार किलोमीटर के रोड शो को अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद बीजेपी ने हाईकोर्ट का रुख किया था.
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद वेंकटेश ने कोयंबटूर पुलिस को पीएम मोदी के 4 किलोमीटर लंबे रोड शो की इजाजत देने का निर्देश दिया है. हालांकि, कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ रोड शो की अनुमति दी है.
चार दिन दक्षिण के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण भारत में बीजेपी के अभियान की शुरुआत कर दी. पीएम मोदी अगले चार दिन यानी 19 मार्च तक सभी दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी 17 मार्च को आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)-भाजपा-जन सेना की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. आंध्र प्रदेश में NDA की रैली को तीन दलों के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
पीएम मोदी 18 मार्च को तेलंगाना के जगतियाल और कर्नाटक के शिमोगा में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं और तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक रोड शो करेंगे. इसके बाद वे केरल के पलक्कड़ में एक रोड शो करेंगे और 19 मार्च को तमिलनाडु के सलेम में एक रैली को संबोधित करेंगे.
मोदी के शुक्रवार को राजनीतिक कार्यक्रमों में तमिलनाडु और केरल में रैलियां और तेलंगाना में रोड शो शामिल हैं. पांच राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है. कुल 543 लोकसभा सीटों में से दक्षिण भारत में 131 सीट हैं. भाजपा 2019 में पुडुचेरी के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. हालांकि उसने 28 में से 25 सीटें जीतकर कर्नाटक में बड़ी जीत दर्ज की थी और तेलंगाना में 17 में से चार सीटें जीतकर पहली बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.