Madras High Court: 'अस्पताल से बेहतर है कोर्ट', सुनवाई के दौरान बेहोश हुए जज ने वकीलों से क्यों कही ये बात
Madras High Court: जस्टिस आनंद वेंकटेश कोर्ट रूम में सुनवाई कर रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश हो गए. हालांकि, उन्होंने 2:15 बजे अपना काम फिर से शुरू किया.
Madras High Court: मद्रास हाई कोर्ट में सोमवार (10, जून) सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुनवाई के दौरान जज साहब बेहोश हो गए. हालांकि, थोड़ी देर बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ तो उन्होंने फिर से अपना काम शुरू किया.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, आज (10, जून) सुबह करीब 11 बजे जस्टिस आनंद वेंकटेश कोर्ट रूम में सुनवाई कर रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश हो गए. हालांकि, उन्होंने 2:15 बजे अपना काम फिर से शुरू किया. इस दौरान वकीलों ने उनसे छुट्टी नहीं लेने की वजह के बारे में पूछा तो वहां मौजूद सभी लोग उनका जवाब सुन चौंक गए.
वकीलों ने जज साहब से पूछा छुट्टी क्यों नहीं ली?
वकीलों ने जस्टिस आनंद वेंकटेश से पूछा कि उन्होंने छुट्टी क्यों नहीं ली. इस पर जज वेंकटेश ने कहा कि यह कोर्ट मेरे लिए मंदिर जैसा है. मैं यहां मेडिकल स्टाफ वाले अस्पताल से बेहतर महसूस करता हूं. मैं कोई तमाशा नहीं खड़ा करना चाहता था और सोचा कि गिरने से पहले मैं चैंबर में भाग जाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
#MadrasHighCourt
— Bar and Bench (@barandbench) June 10, 2024
Justice Anand Venkatesh collapsed in the court room at around 11 am today. He resumed work at 2.15
Lawyers ask him why he didn't take the day off?
Venkatesh J- This Court is like a temple for me. I feel better here than in a hospital with medical staff.
जज साहब ने की वकीलों से गुजारिश
जस्टिस आनंद वेंकटेश ने आगे कहा कि मैं आप सभी (वकीलों) और अपने स्टाफ से मिले समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं. मेरे स्टाफ ने मुझे घेर लिया और एक मां की तरह मेरी देखभाल की. इसके साथ ही जज ने वकीलों से कहा कि वे मेरी पत्नी को इस बारे में न बताएं. जज आनंद वेंकटेश ने कहा कि यह शायद फूड पॉइजनिंग का मामला है. इसके बाद उन्होंने कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोगों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है, जिसके बाद सभी लोग अपने काम पर जुट गए.
यह भी पढ़ें- Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने दी AAP को राहत, 15 जून के बजाए अब इस दिन खाली करना होगा पार्टी दफ्तर