Atiq Ahmed Killed: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात सनसनीखेज अंदाज में हत्या कर दी गई. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस की सुरक्षा के बीच मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. दशकों तक खौफ का साम्राज्य चलाने वाले अतीक अहमद का अंत महज कुछ सेकंड के भीतर हो गया. अतीक के मौत के बाद उसके किस्से अब वायरल हो रहे हैं.


अतीक अहमद ने 44 सालों तक प्रयागराज और उसके आस-पास के इलाकों में न सिर्फ दहशत कायम की बल्कि इसकी बदौलत अकूत दौलत कमाई और राजनीति में भी सफलता का स्वाद चखा. वह पांच बार विधायक रहा, जबकि एक बार सांसद बना. राजनीति की सीढ़ियां चढ़ने के बाद भी उसने अपराध की दुनिया से मुंह नहीं मोड़ा. आखिरी वक्त तक उसके ऊपर हत्या, अपहरण, वसूली, रंगदारी जैसी गंभीर धाराओं समेत 100 से ज्यादा मुकदमे थे.


अतीक अहमद के लिए कभी खुद तो कभी गुर्गों के जरिए लोगों की हत्याएं करवाना, रंगदारी मांगना, न देने पर अगवा करवा लेना, पिटाई करना बेहद आम था. वह खुलेआम लोगों को फोन पर वसूली और हत्या की धमकी देता. अतीक की धमकी का एक ऑडियो अब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उसका दिया आखिरी भाषण का वीडियो भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं.


10 करोड़ की मांग


अतीक अहमद का जेल में रहते हुए व्यापारी को कथित धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. इस ऑडियो में माफिया को कथित तौर पर एक व्यापारी को धमकी देते सुना जा रहा है. 


अतीक अहमद और कारोबारी के बीच बातचीत कुछ इस तरह से है


अतीक- कहां बॉम्बे हो ?


कारोबारी- कौन बोल रहे हो


अतीक- अतीक बोल रहा हूं


कारोबारी- हां भाई बॉम्बे में हूं


अतीक- इलाहाबाद कब आ रहे हो


कारोबारी- कल निकल रहा हूं भाई


अतीक- सब खैरियत तो हैं चुनाव में


कारोबारी- अभी क्या करूं भाई, उधर से आया है. भाई बोले हैं, तुम आ जाओ


अतीक- सुनो, जहां तुम्हारे अब्बा बैठते थे, वहीं तुम्हारा पैर हम तुड़वा डालेंगे, आओ तुम्हें हम बताते हैं. तब देगा मुझको कम से कम 10 करोड़ रुपया. चाहे घर बेच, चाहे द्वार बेच, मैं तुझको बताऊंगा गुंडई क्या होती है


अतीक का आखिरी भाषण हो रहा वायरल


अतीक अहमद ने राजनीति में लंबा हाथ आजमाया और सफल भी रहा. निर्दलीय से लेकर अपना दल का विधायक रहा, समाजवादी पार्टी ने 2004 में टिकट दिया और वह जीतकर संसद पहुंचा. हालांकि, आखिरी दिनों में उसके राजनीतिक सितारे गर्दिश में जाने लगे थे. आखिरी चुनाव उसने वाराणसी से लोकसभा का लड़ा था, जिसमें महज 855 वोट मिले थे. इस बीच उसका एक भाषण वायरल हो रहा है, जो उसने प्रयागराज के पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ में दिया था.


अतीक अहमद ने प्रतापगढ़ से 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसमें अतीक चौथे नंबर पर रहे थे. वायरल हो रहे भाषण में अतीक अहमद ने पीएम मोदी, मायावती और प्रतापगढ़ के एक बाहुबली राजा भैया पर निशाना साधा था. साथ ही अतीक ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी को राजनीति में समर्थन देने की अपील भी जनता से की थी. अतीक के मंच पर इमरान प्रतापगढ़ी भी बैठे नजर आए थे. इमरान प्रतापगढ़ी इस समय कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं.


राजा-रानी बैलट से पैदा होता है- अतीक


अपने संबोधन में अतीक ने तब कहा था, उसे कसक है कि प्रतापगढ़ को राजा-रानी के नाम से जाना जाता है. आप ही लोग ऐसा करते हैं. बंद करो ये राजा-रानी का नाम लेना. अब राजा-रानी बैलट पेपर से पैदा होता है. हम तो आपको इशारा कर रहे हैं, एक इंकलाबी नौजवान है, जो अपनी शायरी में इंकलाब पैदा करता है, सच्चाई बोलता है. इमरान प्रतापगढ़ी आपके बीच में है, क्यों नहीं बना देते उसको प्रतापगढ़ का राजा. बनाना आपके हाथ में है. आज वोट की ताकत से राजा बनता है. 


इस दौरान उसने जेल में रहते हुए एक लाख से ज्यादा वोट मिलने पर उसने जनता का शुक्रिया भी अदा किया. उसने कहा कि प्रतापगढ़ के लोग अक्सर उसके पास आते हैं कि ये धारा हटवा दो, केस से नाम निकलवा दो. अब इससे डरना छोड़ दो, तभी तुम्हारी धाक प्रतापगढ़ में होगी.


पीम मोदी पर कही थी ये बात


पीएम मोदी पर अतीक ने कहा कि मोदी के आगे नाथ है न पीछे पगहा. न पत्नी है न लड़का. मायावती जी के पीछे भी कोई नहीं है. वो तो उत्तर प्रदेश को भूली हुई हैं. वहां तो किसी भी गड्ढे से निकलकर आओ, दो बाल्टी पानी डालो. दो करोड़ रुपया दो और टिकट लेकर चले जाओ.


यह भी पढ़ें


Atiq Ahmed के बेटे उमर की कोर्ट में आज पेशी, इसी मामले में अतीक भी था आरोपी, ये हो सकती है सजा