नई दिल्ली: आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. गोरखपुर के मशहूर गोरखनाथ मंदिर के महंत आदित्यनाथ के ढेर सारे पहलुओं से एबीपी न्यूज आपको रूबरू करा रहा है. तड़के 3 बजे उठकर अपने दिन की शुरुआत करने वाले आदित्यनाथ योगी के कार्यालय में अपने दुःख-सुख लेकर पहुंचे लोगों के काम बन सके इसके लिए योगी के आदेश पर चिट्ठी तैयार की जाती है.


इस चिट्ठी में समस्या से संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है. आदित्यनाथ योगी के कार्यालय में काम करने वाले वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अगर किसी को आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है तो आदित्यनाथ योगी वो भी करते हैं. कई गरीब परिवारों को उनकी बच्चियों की शादी के लिए पैसे, गरीबों को इलाज के लिए पैसे दिए जाते हैं.



चिट्ठी टाइप करते वीरेंद्र सिंह

इस कार्यालय में जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि आदित्यनाथ की छवि एक कट्टर हिन्दुवादी नेता की है. ऐसे में क्या यहां मदद करने में भी कुछ हिन्दू-मु्स्लिम देखा जाता है. इस पर कार्यालय में कारम करने वाले वीरेंद्र ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. हम यहां सिर्फ लोगों की समस्याओं के आधार पर उनकी मदद करते हैं.


आपको बता दें आदित्यनाथ योगी जब गोरखपुर में होते हैं तो वह सुबह नौ बजे अपने कार्यालय के बाहर जनता दरबार लगाते हैं. यहां सभी तरह के लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं. आदित्यनाथ योगी लोगों की समस्या को अपने स्तर पर सुलझाते हैं.


योगी की कुर्सी के साथ सेल्फी का क्रेज
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौर प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर के साथ सेल्फी का क्रेज बहुत प्रचलन में था. अब आदित्यनाथ योगी के सीएम बनने के बाद भी कुछ ऐसा ही क्रेज देखने को मिल रहा है. गोरखपुर में सीएम आदित्यनाथ योगी के कार्यालय में लोग उनकी कुर्सी के साथ सेल्फी ले रहे हैं.