क्या यही है धीरेंद्र शास्त्री के 'चमत्कार' के पीछे का सच? abp न्यूज के सामने मैजिशियन सुहानी शाह ने खोले राज
Suhani Shah On Dhirendra Krishna Shastri: माइंड रीडर सुहानी शाह ने एबीपी के मंच से कई ऐसी चीजें करके दिखाई जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में करते हैं. देखिए सुहानी क्या कहती हैं इस बारे में.
Bageshwar Dham Row: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों गहरे विवादों में फंसे हुए हैं. उनपर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं. अब सवाल यह भी उठने लगे हैं कि आखिर पर्ची वाले बाबा के पास कौन सा ऐसा ज्ञान या दिव्य दृष्टि है कि उनको आपके बारे में और आपके मन में क्या कुछ चल रहा है सबकुछ पता चल जाता है. उनका यह पर्ची वाला सिस्टम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. लाखों की तादाद में उनके फॉलोअर्स हैं. इन सभी सवालों के बीच मशहूर जादूगर सुहानी शाह ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. चलिए आपको बताते हैं शास्त्री के चमत्कार के पीछे का पूरा सच.
जब एबीपी न्यूज ने सुहानी शाह से पूछा कि क्या जो वह करती हैं वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह बहुत कुछ करते हैं लेकिन एक चीज जो वह करते हैं वह बिल्कुल वैसी ही है जैसी सुहानी करती हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जैसे डांस एक कला है वैसे ही जादू भी एक कला है. इसे कोई भी सीख सकता है. मन को कई लोग पढ़ सकते हैं. फर्क केवल इतना है कि शास्त्री इसे भगवान की कृपा कहते हैं.
'ट्रिक को कृपा कहना गलत'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवाद के बीच सुहानी शाह ने भी एबीपी के मंच से लोगों को लाइव टेस्ट करके दिखाया. बातचीत के दौरान उन्होंने लोगों का मन टटोला और वही बताया जो लोगों के मन में चल रहा था. जब उनसे इस कला के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे किसी भी तरह से पाखंड का नाम नहीं दिया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने इसे चमत्कार कहने से भी इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस ट्रिक को कृपा कहना गलत है. माइंड पढ़ना एक कला है.
फोन भी कर डाला अनलॉक
उन्होंने इस दौरान कई लोगों का माइंड रीड किया. यहां तक की लोगों के फोन भी अनलॉक करने में सफल रहीं. कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से तंत्र विद्दा की जानकार शिवानी दुर्गा को भी जोड़ा गया. जिन्होंने एक सवाल किया कि सचिन की हत्या के रहस्य का खुलासा कब होगा. उनके इस सवाल को पूछने से पहले ही सुहानी ने उनका माइंड रीड कर इस सवाल को लिख लिया. अब उनके इस जादू से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सवाल और गहरे होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: