अफगानिस्तान में आया भूंकप, जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए झटके
Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूंकप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए हैं.
Afghanistan Earthquake: जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार (28 नवंबर) की दोपहर को हल्का भूकंप महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.
हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शाम करीब 04:19 बजे हल्का झटका महसूस किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था. भूकंप ताजिकिस्तान के पामीर माउंट रेंज में 'गरम चश्मा' हॉट स्प्रिंग्स के पास आया. भूकंप ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आया. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 30 दिनों के दौरान ताजिकिस्तान में यह आठवां भूकंप है.
विश्व बैंक ने अपनी पिछली रिपोर्ट में कहा था, "ताजिकिस्तान गणराज्य का पूरा भूभाग भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में आता है." रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का 50 प्रतिशत भूभाग 9 तीव्रता वाले भूकंपीय क्षेत्र में, 38 प्रतिशत 8 तीव्रता वाले क्षेत्र में और 12 प्रतिशत 7 तीव्रता वाले क्षेत्र में स्थित है.
आज नागालैंड में भी आया भूकंप
इससे पहले, 28 नवंबर को सुबह 7.22 बजे नागालैंड के किफिरे में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले, सोमवार सुबह त्रिपुरा के उत्तरी जिले के दमचेरा इलाके में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने की. भूकंप सुबह 3:56 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसका केंद्र 24.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.
असम और मिजोरम के साथ त्रिपुरा की अंतरराज्यीय सीमा के पास स्थित दमचेरा में हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन अभी तक किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली. भूकंप विज्ञानियों ने इस क्षेत्र की भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों से निकटता को नोट किया है, इस मामले में तत्काल प्रभाव की अनुपस्थिति के बावजूद तैयारियों के महत्व पर जोर दिया है.
दो दिन पहले भूंकप के झटकों से हिला जापान
उससे पहले, मंगलवार देर रात जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में जोरदार भूकंप आया. जापान इस साल की शुरुआत में आए घातक भूकंप से अभी भी उबर रहा है. नोटो प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के पास 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 6.1 बताई.
ये भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले मिल जाएगी भूकंप की जानकारी! सरकार कर रही है ऐसी तकनीक पर काम