नई दिल्ली: महाराष्ट्र में किसानों की महाहड़ताल को दो दिन के लिए रोक दिया गया है. आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि राज्य सरकार ठोस प्रस्ताव लेकर आए वरना उनका आंदोलन और तेज होगा.
आज शाजापुर में भड़ी हिंसा, 144 लागू
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मंदसौर से भड़की किसान आंदोलन की आग की चपेट में आज कई दूसरे जिले भी आगए हैं. शाजापुर में किसानों ने आगजनी की, एसडीएम पर पथराव किया गया, उन्हें फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव को देखते हुए अब शाजापुर में धारा 144 लागू की गई है. धार और राजगढ़ से भी हिंसा की खबर आयी.
किसानों से मिलने जा रहे राहुल गांधी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा है. आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रशासन की इजाजत के बिना मंदसौर जाने की कोशिश की. राहुल गांधी राजस्थान-एमपी बॉर्डर होते हुए मंदसौर के लिए निकले भी, इन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए कार छोड़कर मोटरसाइकिल की सवारी की लेकिन नीमच में पुलिस ने इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
घटना दुर्भाग्यपूर्ण, लोग किसानों पर राजनीति कर रहे हैं: राधामोहन सिंह
तीसरे दिन भी मध्यप्रदेश में किसान गुस्सा हैं तो कृषि मंत्री बिहार में योग कर रहे हैं.. मोतिहारी में राधा मोहन सिंह योग का अभ्यास करते दिखे. मीडिया के सवाल पर कहा कि कोई आंदोलन नहीं है यहां योग आंदोलन है. शाम ढलते ढलते राधामोहन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की घटना निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. आज जो लोग किसानों की चिंता करने का नाटक कर रहे हैं, आखिर ये समस्याएं किसकी देन हैं.
अब तक एमपी से 11 जिलों में फैली आग
किसान आंदोलन की आग मध्य प्रदेश के करीब 11 जिलों में फैली है जिनमें इंदौर, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, खंडवा, खरगौन, देवास, ग्वालियर, हरदा, और सीहोर जिले शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक जून को किसान आंदोलन शुरू हुआ था, आंदोलन उस वक्त और ज्यादा हिंसक हो गया जब गोली लगने से छह किसानों की मौत हो गई, कल देवास में भी किसानों ने करीब सौ वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.