Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 77 देशों के 118 खास अतिथि, बोले- 'हम हिंदू संस्कृति को समझने के लिए आए'
Mahakumbh 2025: भारत सरकार के निमंत्रण पर 77 देशों का 118 विशेष अतिथि महाकुंभ पहुंचे हैं.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज 77 देशों के 118 खास अतिथि पहुंचे हैं. इन अतिथियों में राजदूत, राजनयिक और उनकी फैमिली शामिल है. भारत सरकार के निमंत्रण पर यह प्रतिनिधिमंडल महाकुंभ पहुंचा है.
इस प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण अमेरिका, रूस, यूक्रेन, अफ्रीका, जर्मनी, इटली, मैक्सिको और जापान समेत कई देशों के राजनयिक हैं. 2019 के कुंभ में भी सरकार द्वारा 73 देशों के राजनयिकों को बुलाया गया था.
इन विदेशी अतिथियों में से एक बोलीविया के क्रिश्चियन विलेलियर ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि वह विदेश मंत्रालय के बुलावे पर भारत आए हैं. करीब डेढ़ साल पहले दीवाली में भी उन्हें भारत आने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि भारतीय त्योहार बहुत ही अद्भुत हैं और एक बार फिर भारत आकर वह काफी खुश हैं.
क्रिश्चियन विलेलियर ने कहा, '144 साल बाद हो रहे महाकुंभ में शामिल होना बड़े गर्व की बात है. ये मेरे लिए बहुत ही खास है, क्योंकि मेरे बेटे भी ऐसा कार्यक्रम नहीं देख पाएंगे, जो 144 वर्षों में एक बार होता है.'
महाकुंभ को लेकर विदेशी राजनयिक उत्सुक
भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि राज्य और केंद्र सरकार ने विदेशी राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था की है. इस साल का महाकुंभ कई मायनों में काफी खास है. हम हिंदू संस्कृति को समझने के लिए यहां आए हैं.
अब तक 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालू पहुंचे
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. 13 जनवरी से अब तक 32 करोड़ से भी ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. दूसरे शाही स्नान में ही 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. अब तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी को है. इस दिन भी अच्छी खासी भीड़ होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

