Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद एंबुलेंस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, जानें कैसे हैं हालात
Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक एंबुलेंस में आग लग गई, जिसे काफी मशक्कत के बाद कंट्रोल में किया गया. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
![Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद एंबुलेंस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, जानें कैसे हैं हालात Maha Kumbh Stampede News Ambulance catches Fire in Prayagraj Kumbh Mela local people assist in extinguishing flames Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद एंबुलेंस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, जानें कैसे हैं हालात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/f4798ff556a0b1ffd44c1a79469c75fe17381221221791123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ के क्षेत्र में आज सुबह (29 जनवरी) को एक बड़ी घटना हुई, जब महाकुंभ क्षेत्र में एक एंबुलेंस में आग लग गई. ये घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस किसी घायल श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जा रही थी. बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ उठने लगा और इसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत एक्टिव हो गए और आग बुझाने की कोशिश की.
एंबुलेंस में लगी आग को देखकर आसपास के लोग तुरंत हरकत में आए. उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश की, जिससे आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया. हालांकि आग के फैलने से पहले ही अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया था. राहत की बात ये रही कि एंबुलेंस में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: An Ambulance reportedly catches fire in Kumbh area. Visuals show people using fire extinguishers to douse the flames. Further details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI pic.twitter.com/tlYEqKWp2e
फायर ब्रिगेड ने एंबुलेंस की स्थिति को कंट्रोल किया
घटना की सूचना मिलते ही महाकुंभ क्षेत्र में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने एंबुलेंस की स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल किया और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है. एंबुलेंस को नुकसान हुआ है, लेकिन किसी भी व्यक्ति को इस घटना में कोई गंभीर चोट या नुकसान नहीं हुआ है.
आगे की कार्रवाई पर प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार
प्रशासन ने घटना के बाद तत्काल जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन एंबुलेंस और बाकी संपत्ति का कुछ नुकसान हुआ है. आग की वजह और आगे की कार्रवाई पर प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)