Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद खौफ! कपड़े से एक-दूसरे को बांधकर अमृत स्नान को जा रहे लोग, देखें वीडियो
Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के दौरान आज भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.
![Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद खौफ! कपड़े से एक-दूसरे को बांधकर अमृत स्नान को जा रहे लोग, देखें वीडियो Maha Kumbh Stampede News Prayagraj Incident Devotees Injured Amrit Snan Cancelled Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद खौफ! कपड़े से एक-दूसरे को बांधकर अमृत स्नान को जा रहे लोग, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/46806f8fae19af7494f2c7ebd8f0434617381169411221123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के दौरान एक भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस दौरान कई लोग विशेषकर महिलाएं और बच्चे, चोटिल हुए. भगदड़ की स्थिति उस समय बनी जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम की ओर बढ़ रहे थे और भीड़ ज्यादा होने की वजह से अनुशासन में कमी आ गई. घटना के बाद मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया.
भगदड़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कई श्रद्धालु एक-दूसरे को कपड़ों से पकड़कर चलने लगे ताकि वे किसी वजह से अपनों से पीछे न रह जाएं. इस दृश्य ने स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा दिया. श्रद्धालुओं के बीच बढ़ती हुई भीड़ और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अलग से सुरक्षा बलों को भी तैनात किया.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Devotees seen holding each other using clothes as rope to avoid being left out amid the overwhelming gathering at Triveni Sangam.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
A stampede-like situation broke out at Sangam earlier today at the Sangam, where several people, including women and… pic.twitter.com/rQVYBFCwWa
श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक पास के घाटों पर स्नान की अपील
इस घटना में घायल हुए लोगों को तात्कालिक राहत प्रदान की गई और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांतिपूर्वक अपने पास वाले घाट पर ही स्नान करें. जानकारी के अनुसार स्थिति अब पूरी तरह से कंट्रोल में है और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है.
इस घटना के बाद संतों ने भी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे संगम में स्नान करने की बजाय नजदीकी घाटों पर स्नान करें और सुरक्षा का पालन करें. अखाड़ों ने भी फैसला लिया कि मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान को रद्द कर दिया जाए ताकि किसी तरह की अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)