Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ पर अधिकारी ने किया खुलासा, कहा- 'संगम की तरफ बढ़ रही थी भीड़, बैरियर टूटने से...'
Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
![Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ पर अधिकारी ने किया खुलासा, कहा- 'संगम की तरफ बढ़ रही थी भीड़, बैरियर टूटने से...' Maha Kumbh Stampede News Special Executive Officer Akanksha Rana Prayagraj Incident Amrit Snan Cancelled Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ पर अधिकारी ने किया खुलासा, कहा- 'संगम की तरफ बढ़ रही थी भीड़, बैरियर टूटने से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/b8162c256e9e6c703418b74829afba8517381166428211123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद संगम स्थल पर हंगामा मच गया. ये घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे थे. इस भगदड़ की वजह से कुछ लोग घायल हो गए हैं, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संगम के रास्तों पर कुछ बैरियर टूटने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने ये भी बताया कि कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोई गंभीर स्थिति नहीं है. सभी घायल व्यक्तियों का ट्रीटमेंट चल रहा है और स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.
#WATCH | #Mahakumbh | Prayagraj, Uttar Pradesh: On the reports of a stampede at the Maha Kumbh, Special Executive Officer Akanksha Rana says, "On the Sangam routes, a stampede-like situation arose after some barriers broke. Some people have been injured. They are under treatment.… pic.twitter.com/SgLRVXMlgf
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान रद्द
घटना के बाद संत राम भद्राचार्य जी ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और संगम में स्नान करने के बजाय अपने पास वाले घाटों पर स्नान करें. उन्होंने बताया कि अखाड़ों ने फैसला लिया है कि मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान रद्द कर दिया जाएगा ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरती जा रही हैं.
सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत
इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठे हैं. महाकुंभ की भगदड़ के बाद पीएम मोदी, अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है. इस मामले की जांच भी शुरू हो गई है और प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)