Mahadev Betting App Case: 'महादेव बेटिंग ऐप' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से की जा रही जांच में कई और बड़े खुलासे हुए हैं. मामला अब सिर्फ फरवरी 2023 में महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई 200 करोड़ की शादी तक ही सीमित नहीं है, ईडी को जांच के दौरान कई और बड़े इवेंट्स और उनकी वीडियो फुटेज हाथ लगी हैं. जिनमें पिछले साल यानी सितंबर 2022 में दुबई के फेयरमोंट होटल में आयोजित की गई एक सक्सेस पार्टी भी शामिल है.
ये पार्टी महादेव ऐप की शानदार कमाई को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित की गई थी. इस पार्टी में तकरीबन 35 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए गए. पार्टी में कई और बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. ईडी आने वाले दिनों में अब तकरीबन 30 से ज्यादा सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर सकती है, जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं.
10 से ज्यादा ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स की जांच में जुटी ईडी
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि महादेव ऐप का सालाना टर्नओवर तकरीबन 5 हजार करोड़ का था. इसमें इनका मुनाफा तकरीबन 40 फीसदी का था.
महादेव ऐप के प्रमोटर ने रेड्डी अन्ना ऐप को भी खरीदा और इसके जैसे कई और बड़े बेटिंग ऐप्स में इन्वेस्ट किया. ईडी अब महादेव ऐप के अलावा तकरीबन 10 से ज्यादा ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स की जांच में जुटी है, जिसमें आरोप के तहत महादेव ऐप के प्रमोटर ने मनी लांड्रिंग की.
फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों से हो सकती है पूछताछ
इन सारे ऐप्स के लिए कई फिल्मी सितारों और कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया ऐप्स और टीवी के लिए प्रमोशन किए और एजेंसी को शक है कि उसके लिए पेमेंट कैश में किया गया. इसी कड़ी को जोड़ने और जांच के लिए ईडी कई फिल्मी सितारों और कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों से जल्द ही पूछताछ कर सकती है.
रणबीर कपूर से इसलिए होनी है पूछताछ
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता रणबीर कपूर से ईडी फरवरी 2023 में दुबई में हुई शादी में उनकी किसी परफॉर्मेंस के लिए नहीं, बल्कि फेयरप्ले नाम के ऑनलाइन बेटिंग ऐप के लिए किए कमर्शियल एडवरटाइजमेंट के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती है.
सितारों से पूछे जा सकते हैं ये सवाल
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हिना खान, हुमा कुरैशी जैसे दर्जनभर से ज्यादा फिल्मी हस्तियों ने फेयरप्ले ऐप के लिए कमर्शियल एडवरटाइजमेंट किए थे. इस एडवरटाइजमेंट के लिए उनका एग्रीमेंट किस कंपनी के साथ हुआ? उसकी फीस इन्हें कैश या चेक, किस मोड से पे की गई? इनकी सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल या एप प्रबंधन से जुड़े किस शख्स से कब मुलाकात कहां हुई? ये वो तमाम सवाल हैं जो ईडी इन सितारों से जानना चाहती है. सूत्रों का दावा है कि मामले से जुड़े सवालों के लिए आने वाले दिनों में कई और लोगों को समन जारी किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कैस चलता था महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से सट्टा? मलेशिया, थाईलैंड और UAE से भी कनेक्शन