नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद को राजग के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के भाजपा के फैसले के बाद उठे घटनाक्रम में बिहार में जद (यू) राजद, कांग्रेस महागठबंधन बेहद कठिन दौर में पहुंच गया है. कांग्रेस ने बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन की साझीदार जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार पर पहला बड़ा हमला बोला है. अभी तक इस मामले को लेकर कांग्रेस नीतीश या जदयू को निशाने पर लेने से बचती दिखी थी.
दरअसल रामनाथ कोविंद को राजग के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के फैसले के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को झटका देकर कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया था, जिसे कांग्रेस के साथ खड़ी कुछ दूसरी पार्टियों की ओर से विपक्षी एकजुटता के मार्ग में बाधक के रूप में देखा जा रहा था. और आज कांग्रेस ने खुलकर इस बारे में बिहार सीएम नीतीश पर हमला बोल भी दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में भरोसा करते हैं, वे सिर्फ एक फैसला लेते हैं. आजाद के मुताबिक, जिन लोगों को कई सिद्धांतों में भरोसा है, वे कई तरह के फैसले लेते हैं. उन्होंने कहा, वह (नीतीश) पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने बिहार की दलित की बेटी को हराने का फैसला किया है, हम नहीं.
उल्लेखनीय है कि विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने के फैसले पर नीतीश ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ने बिहार की बेटी को हराने के लिए मैदान में उतारा है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जदयू अध्यक्ष नीतीश की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी निजी छवि को लगातार बनाकर रखा है लेकिन उनके सहयोगी दलों राजद और कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्ट और आपराधिक कारनामे उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जहां नीतीश कुमार की पार्टी भाजपा के साथ अपने पूर्व गठबंधन को अधिक सहज बता रही है तो दूसरी ओर भाजपा प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान के भाव की दुहाई दे रही है.
पार्टी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा, बिहार में गठबंधन आंतरिक गतिरोधों से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है लेकिन गठबंधन सहयोगियों के बीच खुले हमले एक बड़े मंथन का संकेत हैं. अब तो ऐसा लगता है कि गठबंधन ढहने के कगार पर है.
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष पर नीतीश का हमला, बिहार की बेटी को हराने के लिए बनाया उम्मीदवार?
राष्ट्रपति चुनाव: खतरे में लालू-नीतीश कुमार का महागठबंधन?
IN DETAIL: क्या एक वक्त में दो नावों की सवारी कर रहे हैं नीतीश कुमार...?