Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम 'धर्म-प्रवाह' में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर बयान दिया है. हाल ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में मंदिर नहीं खोजना चाहिए. इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा, "उनके कहने का मतलब था कि हर मस्जिद में मंदिर नहीं खोजना चाहिए लेकिन जहां मंदिर है वहां तो बनाएंगे"
मस्जिदों की खुदाई को लेकर उठने वाले सवालों के जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने कहा, "हमारे यहां कहावत है जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ, मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ.. यानी जितना खोजोगे उतना पाओगे. "
योगी आदित्यनाथ के 'बंटेगे तो कटेंगे' नारे पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?
अनिरुद्धाचार्य ने कहा, "योगी आदित्यनाथ अच्छे लगते हैं, सुंदर हैं, अखिलेश भी अच्छे हैं. संत कभी किसी को बुरा नहीं कहता है." 'बंटेगे तो कटेंगे' नारे पर उन्होंने कहा, "जब जब हम बंटे हैं तो कटे ही तो है, इसलिए क्यों बंटे. हम कटने के लिए थोड़ी पैदा हुए हैं.हम प्रेम से क्यों न रहे, हम जातियों के नाम पर बंट जाते हैं. बंटे रहने में प्रेम की गुंजाइश कहां है, संगठित रहेंगे तो प्रेम भी होगा."
प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
दिल्ली चुनाव के बीच बीजेपी नेता की ओर से कहा गया था कि सड़कें प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनेंगी. इस विवादित टिप्पणी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा, सड़क तो सड़क की तरह होनी चाहिए, उसका गालों की तरह होने का क्या मतलब है. नेता कुछ भी कह देते हैं. मुझे इस विवाद पर बहुत जानकारी नहीं है लेकिन सड़क तो सड़क की तरह बननी चाहिए. ऐसी सड़क बननी चाहिए जो सालों साल चले."
ये भी पढ़ें: