महाकुंभ में बीमार पड़ी स्टीव जॉब्स की पत्नी 'कमला'! स्वामी कैलाशानंद गिरि बोले- 'कभी इतनी भीड़भाड़ में नहीं आईं'
Mahakumbh 2025: एप्पल के दिवंगत फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी ने प्रयागराज कुंभ में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि को अपना गुरु बनाया है. उन्होंने सनातन के प्रति अपनी आस्था को भी जताया है.
Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान कई विदेशी श्रद्धालु भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स इस दौरान प्रयागराज में कुंभ मेले में आई हुई हैं.
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मंगलवार (14 जनवरी) को बताया, "वह (संगम) में स्नान करने के अनुष्ठान में भाग लेंगी. वह मेरे 'शिविर' में आराम कर रही हैं. उन्हें कुछ एलर्जी है. वह कभी भी इतनी भीड़भाड़ वाले स्थान पर नहीं गई हैं. वह काफी सरल हैं, वह पूजा के दौरान हमारे साथ रहीं. हमारी परंपरा ऐसी है कि जो लोग इसे कभी नहीं देख पाए, वे सभी इसमें शामिल होना चाहते हैं."
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: On former Apple CEO Steve Jobs' wife Laurene Powell Jobs, Spiritual leader Swami Kailashanand Giri says, "She is in my 'shivir'. She has never been to such a crowded place. She has got some allergies. She is very simple...All those people who… pic.twitter.com/1bQXP2lId7
— ANI (@ANI) January 14, 2025
हिंदू धर्म में लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने जताई आस्था
एप्पल के दिवंगत फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने प्रयागराज कुंभ में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि को अपना गुरु बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने कल्पवास कर सनातन के प्रति अपनी आस्था को भी जताया है. स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उन्हें हिंदू धर्म से जोड़ा है और लॉरेन को अपना गोत्र भी दे दिया है.
लॉरेन पॉवेल जॉब्स को कैलाशानंद गिरी ने 'कमला' नाम दिया है. वह 15 जनवरी तक निरंजनी अखाड़ा कैंप में कुंभ टेंट सिटी में रहेगी, इसके बाद 20 जनवरी को राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका लौटेगी.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2024 पर जुकरबर्ग के बयान ने बढ़ाई मेटा की मुश्किलें, संसदीय समिति भेजेगी समन