Sadhvi Harsha Richhariya: महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही साध्वी हर्षा रिछारिया के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने गुरु से दीक्षा ली है, संन्यास नहीं लिया. हम जल्द ही उसकी शादी कर देंगे.


 हर्षा रिछारिया ने इससे पहले भी सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. उन्होंने सिर्फ मंत्र दीक्षा ली है. 


'बचपन से था अध्यात्म की और रुख'


इंडिया टीवी से बात करते हुए साध्वी हर्षा रिछारिया के माता-पिता ने कहा, "उसका बचपन से ही रुझान अध्यात्म ओर रहा था. वो बिना पूजा पाठ किए स्कूल भी नहीं जाती थी. पूजा करने के बाद ही वो नाश्ता करती थी. वो 10-11 साल से ही यही कर रही है."


जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या हर्षा ने संन्यास ले लिया है? तो उनके माता-पिता ने कहा, " उसने गुरु से दीक्षा ली है संन्यास नहीं लिया है. दूसरी बात अध्यात्म की ओर जाना हर किसी व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए और उसे जाना भी चाहिए."


'कुंभ में नहाने के बाद हुआ अध्यात्म ओर झुकाव'


हर्षा के माता पिता ने आगे बताया, "2004 में हम उज्जैन कुंभ में नहाने आए थे. इस दौरान भोलेनाथ की ऐसी  ऐसी कृपा थी कि यहीं के होकर रह गए. उसने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की है. उसने BBA किया हुआ है. जब वो 18-19 साल की थी तब वह एंकरिंग की फील्ड में चली गई थी.


हर्षा की शादी के सवाल पर दिया जवाब


हर्षा के माता पिता ने शादी के सवाल पर कहा कि 2025 में उसकी फाइनल हो जाएगी. अगर  2025 में अगर शादी न कर पाई तो 2026 में उसकी शादी हो जाएगी. ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने कहा, "बहुत दुख होता है, जब लोग उसे ट्रोल करते हैं. उसने सीरियल में काम किया है और एंकरिंग भी की है.  एंकरिंग में आप उनके हिसाब से कपड़े पहनने पड़ते हैं. कैसे कपड़े आप पहनेंगी? कैसे बातचीत करेंगे? यह सब सब तय करना पड़ता है.