Mahakumbh 2025 Security: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश का प्रयागराज तैयार है. एक दिन बाद यानि सोमवार (13 जनवरी, 2025) को इसकी शुरुआत होने जा रही है और 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. इतना ही नहीं अंडरवाटर ड्रोन, एआई कैमरे सुरक्षा को और मजबूत करेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के आसपास मजबूत सुरक्षा ढांचे के निर्देश दिए थे. इसमें आसपास के जिलों को जोड़ने वाले रास्तों पर भी सुरक्षा को मजबूत किया गया है.
जानें कैसी है महाकुंभ के लिए सुरक्षा व्यवस्था
1. मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक, पुलिस ने 7 जरूरी रास्तों पर 102 चेकप्वाइंट्स के साथ एक सर्कुलर सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है. इन चेकप्वाइंट्स पर वाहनों की तो जांच होगी ही साथ में व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी.
2. डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि यूपी पुलिस महाकुंभ में हिस्सा लेने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 1 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
3. सुरक्षा के लिए 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 कांस्टेबल और 113 होमगार्ड/पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान सक्रिय रूप से महाकुंभ कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं.
4. सर्विलांस और मजबूत करने के लिए पांच वज्र वाहन, 10 ड्रोन और चार तोड़फोड़ विरोधी टीमें चौबीसों घंटे इलाके में गश्त पर रहेंगी.
5. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंदिरों और अखाड़ों सहित प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए प्रयागराज के चारों ओर अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह नाम का एक मल्टी लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया है.
6. तैयारियां पक्की करने के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की मदद से मॉक ड्रिल भी की गई है.
7. पुलिस पानी के अंदर ड्रोन और एआई कैमरों समेत एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रही है. कुंभ इलाके के आसपास कुल 2,700 एआई कैमरे लगाए गए हैं और पानी के अंदर 113 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं.
8. महाकुंभ में आने वाले लोग शहर में अलग अलग दिशाओं पर बने रूट का इस्तेमाल करेंगे. सुरक्षा को लेकर सात चक्रीय घेरा भी बनाया गया है. इसी के अंतर्गत शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर मोर्चे निर्धारित किए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते अन्य संवेदनशील प्वाइंटों पर भी मोर्चे तैयार किए गए हैं.
9. 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म होगा. 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) के मौके पर मुख्य स्नान अनुष्ठान या शाही स्नान किया जाएगा.
10. हर 12 साल में एक बार मनाए जाने वाले महाकुंभ में लाखों तीर्थयात्रियों के गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: कुंभ में CM योगी आदित्यनाथ के साथ चलने की कोशिश कर रहे थे यति नरसिंहानंद, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?