Mahakumbh Prayagraj 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की अंतिम तैयारियां जोर शोर से चल रही है. देश के कोने कोने से ही नहीं बल्कि श्रद्धालु विदेशों से भी पहुंचने वाले हैं. ऐसे में जो लोग ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे उनके लिए रेलवे की ओर से क्या सुविधाएं होंगी, कितनी ट्रेनें चलेंगी और क्या खास इंतेजाम किए जाएंगे उस पर नजर डालते हैं. उत्तर मध्य रेलवे महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनें चला रही है. इसमें 10 हजार तो नियमित ट्रेनें होंगी और 3 हजार विशेष ट्रेनें होंगी.
महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों के बारे में उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, “महाकुंभ मेले के 50 दिनों के साथ साथ इसके पहले और बाद के 2 से 3 दिनों के दौरान कुल 13 हजार ट्रेनें चलेंगी. इन 13 हजार ट्रेनों में से 10,000 नियमित ट्रेनें और 3,000 विशेष ट्रेनें होंगी. लंबी दूरी तय के लिए 700 मेला स्पेशल ट्रेनें हैं. वहीं लगभग 1800 छोटी दूरी की ट्रेनें 200-300 किलोमीटर तक चलेंगी.”
अन्य तीर्थ स्थल जाने के लिए भी तय हुई ट्रेनें
उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, “हम प्रयागराज सहित चित्रकूट, बनारस और अयोध्या जाने के इच्छुक भक्तों के लिए एक रिंग रेल भी चला रहे हैं. यह ट्रेन प्रयागराज से शुरू होने वाले सर्किट में चलेगी.”
स्वास्थ्य को लेकर भी सुविधा
न केवल ट्रेनें बल्कि रेलवे ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए भी कई कदम उठाए हैं. रेलवे की ओर से प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी की स्थिति के लिए 24 घंटे ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था की गई है.
हार्ट संबंधी समस्याओं के लिए मशीनें तैयार
पिछले महाकुंभ की बात करें तो रेलवे ने एक लाख लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी थी. इस बार भी रेलवे यही चाहता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले. इन ऑब्जर्वेशन रूमों में हार्ट संबंधित समस्याओं के लिए ईसीजी मशीन, डिफ़िब्रिलेटर लगाए गए हैं. ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और शुगर के मरीजों के लिए ग्लूकोमीटर जैसी कई मशीनें लगाई गई हैं.