Mahakumbh: भगदड़ के बाद प्रयागराज से लोगों को निकालने के लिए चलेंगी 360 स्पेशल ट्रेनें, ऐसा है रेलवे का पूरा प्लान
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में आज (29 जनवरी) मौनी अमावस्या पर 7 से 8 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है. रेलवे ने इसके लिए पहले से स्पेशल प्लान बना रखा है.
![Mahakumbh: भगदड़ के बाद प्रयागराज से लोगों को निकालने के लिए चलेंगी 360 स्पेशल ट्रेनें, ऐसा है रेलवे का पूरा प्लान Mahakumbh Stampede railway cancel special train for prayagraj Mahakumbh: भगदड़ के बाद प्रयागराज से लोगों को निकालने के लिए चलेंगी 360 स्पेशल ट्रेनें, ऐसा है रेलवे का पूरा प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/0634e16ad3d76abbb8cc73a8137591da1738126117012300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में शाही स्नान से ठीक पहले हुई भगदड़ के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर पल के साथ संगम पर लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है. महाकुंभ में आज 7 से 8 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है. मंगलवार (28) से ही मैला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज की सड़कें लोगों से पट चुकी थीं. अब शाही स्नान के बाद इस भीड़ को यहां से रवाना करने के लिए रेलने का स्पेशल प्लान लागू हो चुका है.
रेलवे के प्लान के मुताबिक, आज प्रयागराज के स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें सिर्फ यात्रियों को प्रयागराज से बाहर निकालने का काम करेंगीं यानी दूसरे शहरों से स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज नहीं आएंगी. कल तक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चल रही थीं लेकिन आज ये सिर्फ प्रयागराज से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलेंगी. ऐसी कुल 360 ट्रेनें प्रयागराज के स्टेशनों से चलेंगी. हालांकि प्रयागराज को जाने और आने वाली रेगुलर ट्रेनें अपने शेड्यूल से ही चलेंगी.
भगदड़ के बाद भी उमड़ रहा हुजूम
महाकुंभ में संगम तट पर दूसरे शाही स्नान से ठीक पहले यानी मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजे भगदड़ मची. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए. कई घायल भी हुए. विचलित कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आईं लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई. लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हर पल के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम संगम घाट पर बढ़ता जा रहा है. अखाड़ों का शाही स्नान भी शुरू हो चुका है.
सिर्फ मैला क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रयागराज में यही हाल है. प्रशासन अब प्रयागराज के बाहर भी सतर्क हो गया है. बाहर से प्रयागराज आने वाले लोगों को रोका जा रहा है. संभवतः जब तक मैला क्षेत्र में भीड़ कम होने नहीं लगती तब तक बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)