Monalisa In Mahakumbh: महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं. वैसे तो वह पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा. वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. पूरे वक्त उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे. अब जब वह अपने घर वापस आ चुकी हैं तो उन्होंने महाकुंभ की अपनी आपबीती बताई. साथ ही उन्होंने फिल्मों में काम करने के मिले ऑफर पर भी जवाब दिया.


मोनालिसा ने बताया, महाकुंभ में काम धंधा कुछ नहीं कर पाए. माला बेचने गए थे पर कुछ भी नहीं बिका. उल्टा 35 हजार कर्ज लेकर वापस घर आए. बहुत परेशान हुए वहां लेकिन अच्छा भी लग रहा था. सभी लोग बहुत प्यार दे रहे थे.


क्या फिल्मों में काम करेंगी मोनालिसा?
फिल्मों में काम करने के ऑफर के बारे में जब मोनालिसा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें सीधे तौर पर किसी ने फोन नहीं किया. उनके पिता के पास ये ऑफर आए. फोन करने वाले ने बोला था कि हम आपसे मिलेंगे लेकिन कोई मिलने नहीं आया.


जब मोनालिसा से पूछा गया कि अगर ऑफर मिलता है तो क्या वह फिल्मों में काम करेंगी? इस पर मोनालिसा ने जवाब दिया कि अगर पापा-ममी कहेंगे तो करेंगे. मोनालिसा के पिता ने भी कहा कि अगर सभी बड़ों की इजाजत मिलती है, सभी को ठीक लगता है तो मोनालिसा फिल्मों में काम कर सकती है.


रातों रात बनी इंटरनेट सनसनी
महाकुंभ की शुरुआत के चंद दिन बाद ही मोनालिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं. उनकी कजरारी आंखों ने उन्हें रातों रात इंटरनेट सनसनी बना दिया था. इसके बाद वह जिस काम के लिए महाकुंभ गई थीं, वह काम नहीं कर पाई. बता दें कि मोनालिसा और उनका परिवार महाकुंभ में माला बेचने गया था.


यह भी पढ़ें...


Mahakumbh: भगदड़ के बाद प्रयागराज से लोगों को निकालने के लिए चलेंगी 360 स्पेशल ट्रेनें, ऐसा है रेलवे का पूरा प्लान