Mahakumbh: महाकुंभ में भारत के पड़ोसी देशों में हिंदुओं की रक्षा का मुद्दा उठा है. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की रक्षा करने का निवेदन किया है. महाकुंभ में गुरुवार को श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के शिविर में उन्होंने यह पत्र लिखा. 


यति नरसिंहानंद ने पत्रकारों से कहा कि पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि अब वह खून से लिखे गए इस पत्र को सभी सनातनी धर्मगुरुओं के समक्ष ले जाएंगे और इस पत्र के समर्थन में हस्ताक्षर करने की प्रार्थना करेंगे. इस पत्र पर श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने हस्ताक्षर भी किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के हर हिन्दू की रक्षा की जिम्मेदारी लेनी ही चाहिये.


विवादों से रहा है पुराना नाता
पिछले हफ्ते ही यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में कहा था कि अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक भारत का प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुस्लिम प्रधानमंत्री बना, तो अगले 20 सालों में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की अपील भी की थी. 


यति नरसिंहानंद का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह आए दिन भड़काऊ भाषण देते रहे हैं. पिछले साल भी 29 सितंबर को उन्होंने पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसके बाद खूब बवाल भी मचा था. साल 2021 और 2022 में तो उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की थी. उन पर कई बार मामले दर्ज हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


Mahakumbh Stampede: चूक कहां हुई... प्रशासन की कितनी गलती? जानें महाकुंभ में भगदड़ वाली रात क्या-क्या हुआ