CM उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह पर आया था इतने करोड़ का खर्च, RTI से हुआ खुलासा
मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उद्धव ठाकरे ने शपथ लेने के बाद माथा टेककर जनता को धन्यवाद दिया. उद्धव ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले पहले शख्स हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर 2.79 करोड़ रुपये का खर्च आया. सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गयी जानकारी के जवाब से यह पता चला है.शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने 28 नवंबर को मध्य मुंबई में शिवाजी पार्क मैदान में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा से छह अन्य मंत्रियों ने भी उनके साथ शपथ ली थी.
उस्मानाबाद के आरटीआई कार्यकर्ता निखिल चनभट्टी द्वारा मांगी गयी सूचना पर मिले जवाब के मुताबिक समारोह पर 2.79 करोड़ रुपये का खर्च आया. इसमें फूलों से सजावट पर तीन लाख रुपये लगे.
पांच साल पहले देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर 98.37 लाख रुपये खर्च हुआ था. शहर के वानखेड़े स्टेडियम में शपथग्रहण समारोह हुआ थाl
चनभट्टी ने पिछले 10 साल में आयोजित विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों ब्यौरा मांगा था.
उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो इस पद पर बैठे हैं. शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे ने वहां मौजूद जनता को दंडवत होकर प्रणाम किया था.
NPR के दौरान दस्तावेज या बायोमेट्रिक जानकारी देने के लिए नहीं कहा जाएगा- गृह मंत्रालय
निर्भया गैंगरेप: दोषी मुकेश ने की फांसी की तारीख पर रोक की मांग, पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज