Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) के खोपोली इलाके में मुंबई-पुणे हाइवे पर शनिवार (15 अप्रैल) को एक बस के खाई में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. ये बस पुणे से मुंबई जा रही थी. बस में हादसे के दौरान कुल 40-45 यात्री सवार थे. 


सड़क हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूटने के चलते ये बड़ा हादसा हुआ. मौके पर रेस्क्यू टीम और रायगढ़ की पुलिस पहुंच गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी. रायगढ़ एसपी सोमनाथ घार्गे ने मीडिया को बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए.






हाल में हुआ हादसा 


इससे पहले मार्च में, मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए थे. पुणे के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बस पुणे में बावधन के पास मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. 


पिछले साल 48 छात्रों से भरी बस पलटी 


वहीं, पिछले साल रायगढ़ में 48 छात्रों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से कई छात्र घायल हो गए थे. घटना खोपोली थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, छात्र पिकनिक मनाकर चेंबूर लौट रहे थे. घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. कई छात्रों की हालात नाजुक भी बताई गई थी. 


ये भी पढ़ें: 


Odisha Violence: हनुमान जयंती पर बवाल के बाद ओडिशा में फिर भड़की हिंसा, दुकानों में लगाई आग, धारा 144 लागू