एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, नक्सली नेता साईनाथ और सिनू सहित 14 ढेर
गौरतलब है कि गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली के बोरीया वन क्षेत्र में महाराष्ट्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ये नक्सली ढेर हुए हैं.
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने इस इलाके के 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई में नक्सली नेता साईनाथ और सिनू भी मारे गए हैं. कहा जा रहा है कि इस इलाके से अब नक्सलवाद खत्म हो गया है.
गौरतलब है कि गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली के बोरीया वन क्षेत्र में महाराष्ट्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ये नक्सली ढेर हुए हैं.
बता दें कि गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के जवान ही नहीं, बल्कि स्थानीय नागरिक भी नक्सलियों के निशाने पर रहते हैं. पिछले साल अप्रैल में सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर भी हमला किया था. इसमें 25 जवानों की मौत हो गई थी.
भारत में कहां से शुरु हुई नक्सल आंदोलन की शुरुआत? भारत में नक्सल आंदोलन की शुरुआत पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से हुई थी. इसी लिए इस आंदोलन को नक्सल आंदोलन कहा जाता है. दरअसल ये आंदोलन भूमि सुधार के खिलाफ था. भूमि मालिकों के जरिये किसानों के जमीन को हड़पने से किसानों में काफी गुस्सा था. ये गुस्सा नक्सल आंदोलन की वजह बना. नक्सल आंदोलन के जनक चारु मजूमदार हैं. इसका गठन 1967 में किया गया था. ये आंदोलन अपने शुरुआती दौर में तो किसानों की हक की लड़ीई के तौर पर शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धारे ये हिंसक होता गया, और जल्द ही पूरे देश में फैल गया. कई राज्यों में फैला नक्सलवाद चारू मजूमदार के अलावा नक्सल आंदोलन के बड़े नेता हरेकृष्ण और कानू सान्याल थे. किसान आंदोलन से एक संगठन का रूप ले चुके नक्सल आंदोलन की छवि रॉबिनहुड की बनी. पश्चिम नक्सल आंदोलन का गढ़ बना. 70 के दशक में पश्चिम बंगाल में इनसे लड़ने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भेजा गया. 90 के दशक में नक्सलियों का दबदबा कई राज्यों तक फैल गया. केरल, बिहार, आंध्र प्रदेश, में इसकी गतिविधियां तेजी से बढ़ी. अब नक्सलवाद देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. नक्सलवाद झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश कर्नाटक और यूपी के कुछ जिलों तक फैल गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement