दर्दनाक हादसा: महाराष्ट्र के भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, कई घायल
देर रात बिल्डिंग का कॉलम हिलने लगा था. इसके बाद इमारत में हंगामा मच गया. इससे पहले कि इमारत पूरी तरह खाली होती यह हादसा हो गया.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. राज्य के भिवंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है, जबकि अन्य फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों को बाहर निकाला गया है. जिनमें से दो की मौत हो गई है और पांच हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.
वहीं, भिवंडी नगर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने बताया कि उन्हें इमारत की जर्जर हालत के बारे में सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही मैंने अपनी इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी और सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने को कहा. इस इमारत में रहने वाले सभी परिवारों को बाहर निकाल लिया गया था. लेकिन बाद में कुछ लोग बगैर अनुमति के इमारत में गए और यह हादसा इमारत में उनके घुसने के तुरंत बाद हुआ.
#UPDATE: 2 dead and 5 injured in the Bhiwandi building collapse. Rescue operations underway. https://t.co/Q3CmwdM95K
— ANI (@ANI) August 24, 2019
इससे पहले मुंबई के डोंगरी में भी बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी देखें