नई दिल्ली: महाराष्ट्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. राज्य के भिवंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है, जबकि अन्य फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों को बाहर निकाला गया है. जिनमें से दो की मौत हो गई है और पांच हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.


वहीं, भिवंडी नगर निगम के कमिश्नर अशोक रणखंब ने बताया कि उन्हें इमारत की जर्जर हालत के बारे में सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही मैंने अपनी इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी और सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने को कहा.  इस इमारत में रहने वाले सभी परिवारों को बाहर निकाल लिया गया था. लेकिन बाद में कुछ लोग बगैर अनुमति के इमारत में गए और यह हादसा इमारत में उनके घुसने के तुरंत बाद हुआ.





इससे पहले मुंबई के डोंगरी में भी बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी देखें