Maharashtra: एक ब्वॉयफ्रेंड के लिए बीच बाजार आपस में भिड़ी दो लड़कियां, मौका देख फरार हुआ युवक
Maharashtra News: दोनों लड़कियां एक ही लड़के को पसंद करती थीं. उनमें से कोई भी युवक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. जिसे लेकर दोनों लड़कियों के बीच जमकर लड़ाई हुई.
Two Girls Fights For Boyfreind: महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो लड़कियों के बीच झगड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि दो लड़कियों के बीच का झगड़े (Tussle) का ये पूरा मामला महाराष्ट्र के पैठन जिले (Paithan District) का है. दोनों लड़कियां एक ही लड़के से प्रेम करती हैं. दोनों उसे अपने साथ रखना चाहती हैं. कोई भी लड़के को छोड़ने को तैयार नहीं. पुलिस के मुताबिक पैठन जिले की रहने वाली 17 वर्षीय दो युवतियों को एक ही लड़के से प्यार हो गया. जिसे लेकर दोनों लड़कियों के बीच बाजार में खूब झगड़ा हुआ.
लड़कियों को लड़ता देख फरार हुआ युवक
पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई महाराष्ट्र के पैठन जिले में स्थित एक भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड पर हुई. दरअसल, एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बस स्टैंड पर पहुंची थीं. किसी तरह से इस बात की जानकारी दूसरी लड़की को भी लग गई. जिसके बाद दूसरी लड़की भी उसी स्टैंड पर जा पहुंची. दोनों लड़कियों का आमना-सामना होते ही उनके बीच पहले तो जुबानी जंग शुरू हो गई.
इसके बाद देखते ही देखते जुबानी जंग हाथापाई में तब्दली हो गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. इस बीच दोनों लड़कियों को बुरी तरह लड़ता देख युवक वहां से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों लड़कियों को थाने लेकर गई. जहां पुलिस ने दोनों को समझाकर उन्हें छोड़ दिया.
जयपुर में भी हुई ऐसी घटना
कुछ दिन पहले इसी प्रकार की एक घटना राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में भी देखने को मिली थी. जहां दो लड़के एक लड़की के लिए आपस में ही भिड़ गए थे. पुलिस के मुताबिक, एक लड़की का काफी समय से दो अलग-अलग लड़कों के साथ अफेयर चल रहा था. एक लड़के को जब इस बात की भनक लगी तो उसने एक दिन लड़की को दूसरे लड़के के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों लड़कों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर समझाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ेंः-