महाराष्ट्र: यवतमाल में कोविड-19 देखभाल केंद्र से 20 मरीज फरार, कार्रवाई के दिए गए निर्देश
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कोविड-19 के 20 मरीज देखभाल केंद्र से भाग निकल ने का मामला सामने आया है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय पुरम ने इस बात की जानकारी दी.
![महाराष्ट्र: यवतमाल में कोविड-19 देखभाल केंद्र से 20 मरीज फरार, कार्रवाई के दिए गए निर्देश Maharashtra 20 patients absconded from covid 19 care center in Yavatmal instructions given for action महाराष्ट्र: यवतमाल में कोविड-19 देखभाल केंद्र से 20 मरीज फरार, कार्रवाई के दिए गए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/5ed74ed98361e62878596c820c921ced_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक देखभाल केंद्र से कोविड-19 के 20 मरीज भाग गए. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय पुरम ने बताया कि यह घटना घाटंजी तालुक में एक छात्रावास में बनाए कोविड-19 देखभाल केंद्र में शनिवार को हुई.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घाटंजी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत 20 मरीजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुरम ने कहा कि जिले के आमदी गांव में शुक्रवार को कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया था.
सुबह करीब आठ बजे देखभाल केंद्र से फरार हो गए मरीज
बाद में गांव के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें घाटंजी के एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि ये सभी 19 मरीज और एक अन्य मरीज शनिवार को सुबह करीब आठ बजे देखभाल केंद्र से फरार हो गए.
फरार होने वाले मरीजों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी हुए
यवतमाल के जिलाधीश अमोल येडगे ने घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा ही रवैया रहता है तो जिले में संक्रमण के मामले बढ़ेंगे. फरार होने वाले मरीजों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.’’
आपको बता दें, महाराष्ट्र की स्थिति कोरोना के चलते काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. राज्य में अब तक कुल 42 लाख 28 हजार 836 मामले दर्ज किए जा चुके हैं वहीं, इस महामारी के चलते63 हजार 928 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का निधन, गुरुग्राम के अस्पताल में ली आखिरी सांस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)