मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार कोरोना के 23 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 23 हजार 446 नए केस दर्ज किए गए हैं और इस वायरस की वजह से 448 और मरीजों की मौत हो गई है.


आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 14 हजार 253 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 90 हजार 795 हो गई है. अब तक 28 हजार 282 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इलाज के बाद कुल 7 लाख 715 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 61 हजार 432 है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 70.72 फीसदी है. वहीं इससे होने वाली मौत की दर 2.85 फीसदी है. पॉजिटिव केस के मामले में पुणे टॉप पर है. यहां कोरोना के 2 लाख 18 हजार 502 केस हैं. दूसरे नंबर पर राजधानी मुंबई है जहां कोविड-19 के मामलों की संख्या 1 लाख 63 हजार 115 है. एक्टिव केस की संख्या के मामले में भी पुणे सबसे ऊपर है. यहां 69 हजार 456 एक्टिव केस हैं. दूसरे स्थान पर मुंबई है जहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 26 हजार 629 है.


COVID 19: दिल्ली में टूट गया अब तक का सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 4308 नए मामले आए