Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 2382 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2853 लोग ठीक हुए हैं. वहीं राज्य (State) में पिछले 24 घंटे को दौरान 8 लोगों की संक्रमण (Infection) की वजह से जान गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एक स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) में बताया कि राज्य में कुल मामले 80,17,205 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में शुक्रवार को 2371 नए मामले मिले थे और 10 लोगों की जान गई थी.
महाराष्ट्र में पाए गए नये मरीजों में से 4 मरीज BA.4 वेरिएंट और 31 मरीज BA.5 वेरिएंट के पाए गए. वहीं 8 मरीज BA.2.75 वेरिएंट के पाए गए. साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,521 हो गई है. इसके पहले पुणे और सतारा जिलों में कोविड संक्रमण की वजह से दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है जबकि ठाणे, नवी मुंबई, व नासिक महानगरपालिकाओं और सोलापुर जिले में एक-एक संक्रमित ने की जान गई है. राज्य में कोविड वायरस के कारण मृत्यु दर 1.84 फीसदी है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.95 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 2853 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जबकि संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 78,53,661 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 16,000 है.
पात्र लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाएगी सरकार
इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) को सूचित किया कि पात्र वयस्क आबादी (Eligible Adult Population) के बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की एहतियाती खुराक (Booster Dose) को बढ़ाने के उद्देश्य से, 75 दिन - 'कोरोना टीकाकरण अमृत महोत्सव' शुक्रवार को शुरू हुआ. विशेष टीकाकरण अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों में सभी वयस्कों (18 वर्ष और उससे अधिक) की पात्र आबादी को मुफ्त एहतियाती खुराक प्रदान करना है.
यह भी पढ़ेंः