मुंबईः महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर, 2020 को 24,886 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही मुंबई शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2877 मामले सामने आए है. इससे पहले 2848 मामले 7 अक्टूबर को दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र में गुरुवार को 58 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 53000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ठीक एक साल पहले 17 मार्च, 2020 को कोरोना से पहली मौत हुई थी.


 महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित


महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से राज्य में लगभग 10 ऐसे जिले है जहां सरकार ने पाबंदी लागू की है. जिसमें पुणे, औरंगाबाद, लातूर, अकोला, अमरावती, नासिक, परभानी जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रात 11 से सुबह 6 बजे तक अनावशक बाहर निकालने पर रोक है, केवल आवश्यक सेवा में काम करने वाले लोग की नाइट कर्फ्यू में बाहर निकल सकेंगे.


जबकि, नागपुर में 15 से 21 तारीख तक सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 3800 नए मामले सामने आए है. हालत ये हैं की पुलिस ने दो पहिया गाड़ी में केवल एक व्यक्ति को ही घूमने की इजाजद दी है. जबकि, कार में दो लोग ही सफर कर सकेंगे.


देशभर में सामने आए 35 हजार से ज्यादा मामले


देशभर में भी गुरुवार को कोरोना वायरस के दिसंबर के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए. इन दैनिक मामलों में से 63.21 फीसदी मामले तो केवल महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मामलों की बड़ी संख्या केरल और पंजाब की है.


देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज हुए. जबकि इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते दैनिक मामलों के 79.54 फीसदी मामले केवल इन 5 राज्यों के हैं.


इसे भी पढ़ेंः
असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह


Covid-19 Vaccination: अब वैक्सीनेशन के लिए आगे आई रॉबिनहुड आर्मी, टीकाकरण में बुजुर्गों की कर रहे मदद