COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, अबतक 200 से अधिक पुलिस के जवानों ने तोड़ा दम
Maharashtra COVID-19: महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक राज्य में 265 पुलिस के जवान कोरोना संक्रित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अकेले मुंबई में अबतक 126 पुलिस जवानों की मौत हो गई है.
COVID-19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 200 से अधिक पुलिस के जवानों की जान चली गई है. राज्य में बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच राज्य पुलिस ने कहा कि अब तक 265 महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के मुताबिक प्रदेश की पुलिस विभाग में COVID-19 के 2,145 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मुंबई में तैनात राज्य पुलिस के जवानों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से संबंधित मौतों की संख्या दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में अबतक 265 पुलिस जवानों की कोरोना से मौत
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक राज्य में 265 पुलिस के जवान कोरोना संक्रित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अकेले मुंबई में अबतक 126 पुलिस जवानों की मौत हो गई है. पुलिस के कई जवानों का अभी इलाज जारी है. इस बीच, महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 46,723 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें से 16,420 नए मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के करीब दो लाख 40 हजार 122 एक्टिव मामले हैं. वही ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1367 तक पहुंच गई है. वही पिछले 24 घंटों में 28 हजार से अधिक कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े
देश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्थिति खराब हो रही है. 24 घंटे के अंदर पहली बार कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. अब कुल मिलाकर कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख तक पहुंच गई है. वहीं देश में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के कुल 5488 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से अबतक 2162 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बीच देशभर में लगातार टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाने का अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें:
Bharat Biotech का दावा- Omicron और Delta वेरिएंट को बढ़ने से रोक सकती है कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़