Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ में आरसीएफ प्लांट में जोरदार विस्फोट, तीन की मौत और कई जख्मी
Maharashtra News: आरसीएफ कंपनी के कंट्रोल रूम में दोपहर के समय एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने का काम चल रहा था. उसी समय कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
Blast In RCF Plant: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigarh District) में स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) प्लांट में आग लगने से बुधवार (18 अक्टूबर) को वहां काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां के एसी कंप्रेसर में विस्फोट हुआ है. हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई है और अन्य मजदूरों के घायल होने की खबर है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "रायगढ़, महाराष्ट्र के राष्ट्रीय केमिकल और फ़र्टिलाइज़र प्लांट में हुए हादसे मे जान गंवाने वालों का समाचार दुःखद है. इस दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
रायगढ़, महाराष्ट्र के राष्ट्रीय केमिकल और फ़र्टिलाइज़र प्लांट में हुए हादसे मे जान गंवाने वालों का समाचार दुःखद है। इस दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं।
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) October 19, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ: मंत्री @PiyushGoyal
कंप्रेसर में हुआ विस्फोट
बताया जा रहा है कि अलीबाग थाना क्षेत्र में स्थित आरसीएफ कंपनी के कंट्रोल रूम में आज दोपहर 3 बजे के आसपास एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाने का काम चल रहा था. उसी समय कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. प्रबंधन ने जानकारी दी है कि कंपनी के प्लांट में कोई लीकेज नहीं है और प्लांट ठीक से चल रहा है. अधिकारियों की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई को पूरा किया गया. फिलहाल, वहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है.
इसे भी पढ़ेंः-