Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में भारी बारिश (Rain) के कारण अब तक 314 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 5,802 जानवरों की मौत हो गई है. बारिश आगे भी सताएगी. मौसम विभाग ने मुंबई (Mumbai) समेत राज्य के अन्य शहरों के लिए 13 सितंबर तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं, रायगढ़ और रत्नागिरी में 11 और 12 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. 


मौसम विभाग ने वीकेंड में महाराष्ट्र के तटीय और मध्य भागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मुंबई के अलावा,  पुणे, सतारा, कोल्हापुर, नासिक, विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अनुमान है. गुरुवार को बारिश के कारण नासिक में गोदावरी नदी उफना गई थी, जिसकी वजह से कई मंदिरों में पानी भर गया था. कुछ मंदिर आधे डूब गए थे. 


देश के बाकी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक, देश के बाकी हिस्सों- आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है. पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के इलाकों, मेघालय और उत्तराखंड में हल्की-मध्यम और एक दो जगह पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी दिल्ली में हल्के बादल छाए रहने के साथ मौसम सामान्य रहने की अनुमान जताया गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो सकती है. एक जून से शुरू होने हुए मॉनसून मौसम के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाला यह छठा ऐसा दबाव का क्षेत्र होगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, ‘‘पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बना है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके और अधिक प्रबल होने का अनुमान है.’’


ये भी पढ़ें-


Gujarat: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, आधे दिन का बुलाया बंद


Haryana News: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष और महिला पुलिसकर्मी के बीच तीखी बहस, वैवाहिक विवाद पर भिड़े