मुंबई: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कई घरों को तबाह कर दिया है. कोरोना के इस संकट में कई लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया है. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन को काफी कारगर माना जा रहा है. हालांकि इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.


देश के कई इलाकों में कोरोना वैक्सीन के कमी की बातें सामने आ रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र में 18 से 44 तक की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण रोक दिया गया है. वैक्सीन की कमी के कारण यह फैसला किया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'टीके की कमी के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण स्थगित कर दिया गया है. इस आयु समूह के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई सभी खुराक अब 45 से ज्यादा के उम्र के लोगों को दी जाएगी.'


दिल्ली में भी वैक्सीन की कमी


बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन के कमी होने का दावा किया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोवैक्सीन का भंडार समाप्त हो गया है और नतीजतन 17 स्कूलों में बनाए गए करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है.


महाराष्ट्र में कितने एक्टिव कोरोना केस?


वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 46781 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ 816 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 58805 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है. फिलहाल महाराष्ट्र में 5,46,129 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 52,26,710 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. वहीं 78,007 लोगों की अब तक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में 46,00,196 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.


पिछले दिनों इतने आए मामले


इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 नए मामले सामने आए थे और 793 मरीजों की मौत हो गयी थी. राज्य में सोमवार को 37,236 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 549 मरीजों की जान चली गई थी. इसस पहले रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले आए थे और 572 मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए थे और 864 रोगियों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आए थे और  898 मरीजों की मौत हुई थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में वैक्सीन की कमी, AAP के 'टीकाकरण बुलेटिन' में दावा- 18 से 44 साल तक के लोगों को कल से नहीं मिलेगी कोवैक्सीन